01.अभी हाल ही में एमपीसीए (मप्र क्रिकेट एसोसिएशन) के नए अध्यक्ष कौन चुने गए हैं:-
(a) संजीव राव
(b) सिद्धियानी पाटनी
(c) रमणीक सलूजा
(d) अभिलाष खांडेकर
☀(d) अभिलाष खांडेकर
♦अभिलाष खांडेकर अध्यक्ष, रमणीक सलूजा उपाध्यक्ष, सिद्धियानी पाटनी सहसचिव चुनी गईं सचिव पद के लिए संजीव राव
♦ एमपीसीए (मप्र क्रिकेट एसोसिएशन) की नई कार्यकारिणी 2 अक्टूबर 2019 को तीन साल के लिए चुन ली गई।
♦ मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ, जिसका मुख्यालय इंदौर में है, बोर्ड का गठन किया गया था 1940 में होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन के रूप में। यह बोर्ड भारत में क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ संबद्ध है।
♦ यह एसोसिएशन पहले होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन के रूप में जाना जाता
♦ स्थापना: 1956
♦ मुख्यालय: होलकर स्टेडियम, इन्दौर
02.मध्यप्रदेश में 'इंटरनेशनल राउंड स्क्वायर कॉन्फ्रेंस' का आयोजन कहां किया जा रहा है:-
(a) भोपाल
(b) जबलपुर
(c) इंदौर
(d) सागर
☀(c) इंदौर
♦ 'इंटरनेशनल राउंड स्क्वायर कॉन्फ्रेंस' का आयोजन(The Emerald Heights International School, Indore) इंदौर में 2 से 8 अक्टूबर 2019 तक किया जा रहा है
♦ हैनसन रोबोटिक्स द्वारा तैयार दुनिया की पहली नागरिक रोबोट सोफिया 5 अक्टूबर 2019 को इंदौर आई और इस कान्फ्रेंस में भाग लिया-जलवायु परिवर्तन पर बात की
03.अभी हाल ही में भोपाल में प्लास्टिक डोनेशन सेंटर का शुभारंभ किसने किया:-
(a) श्री तुलसी सिलावट
(b) श्री जीतू पटवारी
(c) श्री बाला बच्चन
(d) श्री गोविंद सिंह
☀(b) श्री जीतू पटवारी
♦ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में 2 अक्टूबर 2019 को टी.टी. नगर स्टेडियम परिसर में महा जागरूकता अभियान के अंतर्गत मानव श्रृंखला से बापू की आकृति बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
♦ कार्यक्रम में खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी मुख्य अतिथि तथा महापौर भोपाल श्री आलोक शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे ।
♦ उन्होंने प्लास्टिक डोनेशन सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया।
04.29वीं ऑल इंडिया जी.व्ही. मावलंकर शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश के शूटिंग खिलाड़ी सारिम खान द्वारा पदक जीतने के सम्बन्ध में कौन सा सत्य है:-
(a) दो स्वर्ण और रजत पदक जीता
(b) एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीता
(c) एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता
(d) एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता
☀(c) एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता
♦ जयपुर, राजस्थान में 28 सितम्बर से 5 अक्टूबर, 2019 तक खेली जा रही 29वीं ऑल इंडिया जी.व्ही. मावलंकर शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी सारिम खान ने जूनियर बालक वर्ग टेªप स्पर्धा में एक स्वर्ण और सीनियर टेªप स्पर्धा में एक रजत पदक मध्य प्रदेश को दिलाया।
05.मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किशोर न्याय अधिनियम में राज्य-स्तरीय प्रारूपण गठित समिति के अध्यक्ष कौन बनाए गए हैं:-
(a) प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन
(b) प्रमुख सचिव गृह
(c) प्रमुख सचिव राजस्व
(d) प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास
☀(d) प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास
♦राज्य शासन ने किशोर न्याय अधिनियम के प्रयोजनों को क्रियान्वित करने के लिये राज्य-स्तरीय प्रारूपण समिति का गठन किया है। समिति का गठन किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख एवं संरक्षण) अधिनियम-2015 के तहत किया गया है।
♦ प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
06.भेड़ाघाट, जबलपुर में ‘नर्मदा महोत्सव’ का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा:-
(a) 13 से 16 अक्टूबर 2019
(b) 12 से 13 अक्टूबर 2019
(c) 17 से 18 अक्टूबर 2019
(d) 12 से 23 अक्टूबर 2019
☀(b) 12 से 13 अक्टूबर 2019
♦ (b) 12 से 13 अक्टूबर 2019
MP Current Affairs-03 अक्टूबर 2019 के प्रश्न का उत्तर /Answear
1A.इंदौर में होने वाले इन्वेस्टर समिट मैग्निफिसेंट मध्यप्रदेश-2019 का आयोजन कब किया जाएगा:-
(a) 12 अक्टूबर 2019
(b) 15 अक्टूबर 2019
(c) 18 अक्टूबर 2019
(d) 21 अक्टूबर 2019
☀(c) 18 अक्टूबर 2019
♦ (c) 18 अक्टूबर 2019
MP Current Affairs-04 अक्टूबर 2019 का प्रश्न आपसे: उत्तर /Answear Comment करें
1B.मध्यप्रदेश की विधानसभा के लिए हुए चुनाव 2018 के बाद कौन सी विधानसभा का गठन हुआ है:-
(a) 13 वीं
(b) 14 वीं
(c) 15 वीं
(d) 16 वीं